logo

रिपोर्टर रमेश यादव सौरिख कन्नौज : #भाजपाइयों ने #परिवहन #मंत्री से मिलकर कस्बे में बस अड्डा बनाए जाने की मांग की.

सौरिख कन्नौज : #भाजपाइयों ने #परिवहन #मंत्री से मिलकर कस्बे में बस अड्डा बनाए जाने की मांग की.

सौरिख,कन्नौज
सौरिख कस्बे में लंबे समय से सरकारी बस अड्डे की मांग को लेकर नगर के #भारतीय #जनता #पार्टी के #पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर उत्तर #प्रदेश #सरकार के परिवहन मंत्री एवं #स्वतंत्र #प्रभार मंत्री #दयाशंकर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कस्बे में शीघ्र सरकारी बस अड्डा बनवाए जाने की मांग की।.
#नगर से #भाजपा के पूर्व #जिला #उपाध्यक्ष राघव दुबे एवं पूर्व #महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने परिवहन मंत्री को अवगत कराया कि सौरिख कस्बा क्षेत्रीय दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है।

यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजाना #कन्नौज, #फर्रुखाबाद, #इटावा, #कानपुर व #लखनऊ सहित अन्य #जनपदों की यात्रा करते हैं, लेकिन स्थायी बस अड्डा न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और छात्रों को सड़क किनारे बसों का इंतजार करना पड़ता है। सड़क किनारे खड़े होने दे हादसों का भी खतरा बना रहता है।

राघव दुबे व अन्य ने बताया कि कस्बे में बस अड्डा बनने से न केवल #यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी और कस्बे के विकास को भी गति मिलेगी।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और मामले को संज्ञान में लेते हुए फोन के माध्यम से परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे में सरकारी बस अड्डा बनाए जाने के लिए उपयुक्त सरकारी या उपलब्ध भूमि की तलाश करने के दिशा-निर्देश दिए।

परिवहन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के आश्वासन के बाद भाजपा नेताओं ने संतोष जताया और उम्मीद व्यक्त की कि जल्द ही सौरिख कस्बे को बस अड्डे की सुविधा मिलेगी।
इस पहल से #क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि वर्षों पुरानी मांग अब जल्द पूरी होगी।
.................................................।.........।....
#public #up #saurikh #chhibramau #BJP

6
156 views