
समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के जिला महासचिव अमान खान का इस्तीफा—लगाए पदों की 'बोली' और 'अवैध वसूली' जैसे सनसनीखेज आरोप
R.A..
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के जिला महासचिव अमान खान ने आज संगठन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अमान खान के इस इस्तीफे ने संगठन के भीतर मचे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है, जिससे पूरे जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मच गया है।अमान खान ने सीधे तौर पर संगठन के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को घेरते हुए निम्नलिखित संगीन आरोप लगाए हैं:
पदों की खुली बोली और अवैध वसूली- संगठन में सेवा और निष्ठा का कोई मूल्य नहीं रह गया है। यहाँ पदों की खुली बोली लगाई जा रही है और पद देने के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है, जो एक मानवाधिकार संगठन के लिए शर्मनाक है ,तानाशाही और शोषण संगठन में केवल उन लोगों की सुनी जा रही है जो चाटुकारिता और गलत कार्यों में लिप्त हैं। मेहनती कार्यकर्ताओं का मानसिक शोषण किया जा रहा है।
*उद्देश्यों से भटकाव:* जिस संस्था को जनता के हक की लड़ाई लड़नी थी, वह अब केवल पैसा उगाही का केंद्र बनकर रह गई है।
*अमान खान ने कड़े लहजे में जारी बयान में कहा - मैं मानवाधिकारों की रक्षा के पवित्र उद्देश्य से इस संगठन में आया था, लेकिन यहाँ तो पदों का सौदा हो रहा है। जहाँ पदों की बोली लगती हो और आम जनता की सेवा के नाम पर अवैध वसूली की जाती हो, वहाँ एक मिनट भी रुकना मेरे स्वाभिमान और आदर्शों के खिलाफ है। मेरा इस्तीफा उन सभी भ्रष्ट चेहरों के लिए एक करारा जवाब है।"
अमान खान के इस कड़े और साहसी फैसले से संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों में खलबली मच गई है। आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की उम्मीद है।