logo

माँ नर्मदा के चरणों मे समर्पित " मैया अभियान " अंर्तगत रविवार प्रातः पुल के पास में सेवादारों द्वारा स्वच्छता सेवा की गई।

मैया अभियान शंकर घाट पुल के पास में की गई स्वच्छ्ता सेवा- विदित है कि डैम घाट बस स्टैंड के समीप होने के कारण श्रद्धालु जन सुबह से शाम तक आस्था की डुबकी लगाते हैं । नर्मदा नदी में सर्वाधिक प्रदूषण पुल पास घाटों में होता है क्योंकि अम्बेडकर बस्ती एवं अस्पताल के नाले सीधे नर्मदा नदी में विसर्जित होते है। मैया अभियान के सेवादारों ने झाड़ू , फावड़ा , तसला ,गेती से घाटों में फैली प्लास्टिक पन्नियों , दूषित कपड़े , काँच की बोतल ,डायपर को एकत्रित किया। इस दौरान 1 गाडी प्रदूषित सामग्री उठाई गईं। मैया अभियान के सेवादारों ने नगर निवासियों एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि कम से कम एक दिन जरूर मॉं नर्मदा की सेवा में एकजुट हो जाये । यही मैया की सच्ची सेवा है । नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से डिंडौरी को प्रथम नगर का दर्जा दिया गया है अतः सम्पूर्ण जिले के निवासियों का यह परम कर्तव्य है कि नर्मदा जल की निर्मलता को बनाये रखें एवं घाटों में स्वछता रखे। रविवार को आयोजित मैया अभियान में सेवादार , डॉ संतोष परस्ते आयुष अधिकारी, आर पी कुशवाहा,नेहरू युवा केंद्र, , प्राचार्य शाहिद खान , जगदीश सिंह सैयाम ,महेन्द्र उचेहरा , कन्या शिक्षा परिषद से आर बी मिथलेश, प्रचार,संस्कार झरिया,महाराणा प्रताप ,जन अभियान परिषद से धर्मेंद्र चौहान, माही बारोतिया, मनोज चौकसे, अपना श्रम दान माँ नर्मदा में किया

12
4055 views