logo

*ठंड को देखते हुए समाजसेवी ने गरीबों में बाटे कंबल*


रामेश्वर वाराणसी।।
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते समाजसेवी संगठनों ने गरीबों को राहत देने का कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसके अतंर्गत रविवार को आराजी लाइन विकासखंड के चकरा (खेवली) गांव में गरीबो एवं जरूरतमंद परिवारों में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी मनीष पटेल एवं लौटन राम ने किया। इस दौरान दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।इस मौके पर समाजसेवी मनीष पटेल एवं लौटन राम ने संयुक्त रूप से कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे और भविष्य में भी ऐसे ही कंबल वितरण का कार्य कार्य जारी रहेंगे,जिससे लोगो को ठंड से बचने सहयोग प्रदान करेगा।कंबल प्राप्त करने वाले गरीबों ,असहायों ने समाजसेवी मनीष एवं लौटन का आभार व्यक्त किया। वही गरीबों कंबल पाकर कहा की ठंड के इस मौसम में यह सहायता उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कार्यक्रम के दौरान संतोष पटेल,सुशील कुमार,विपिन मास्टर, डॉ सतीश कुमार, डॉ अशोक ,डॉ शिवराज,अजय,बृजेश,राममूरत, पुष्पा सहित लोगों ने विशेष सहयोग किया।

0
0 views