logo

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन जी खड़गे एवं हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में "वोट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन जी खड़गे एवं हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में "वोट चोर-गद्दी छोड़" महारैली ने यह साफ़ संदेश दे दिया कि भारत का लोकतंत्र जाग चुका है।

देश के कोने-कोने से उमड़े जनसैलाब ने संविधान, मताधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प दोहराया।

चुनाव आयोग और सत्ता को यह समझ लेना चाहिए कि वोट की चोरी अब बर्दाश्त नहीं होगी।
जब जनता एकजुट होती है, तो अन्याय और असंवैधानिक ताक़तों के सिंहासन हिल जाते हैं।

यह लड़ाई किसी एक राज्य या दल की नहीं,
यह लड़ाई भारत के संविधान, लोकतंत्र और हर नागरिक के वोट के सम्मान की है।

📍रामलीला मैदान, दिल्ली

3
58 views