logo

काशीपुर: ढेला नदी में कूड़ा फेंकने पर प्रधान के बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई

काशीपुर। ढेला नदी को प्रदूषित करने का मामला सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। खुले में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूड़ा फेंकते हुए ग्राम सरवरखेड़ा के प्रधान के बेटे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मामले में अब पीसीबी, एनजीटी और नगर निगम की ओर से अलग-अलग स्तर पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम को मिली सूचना के आधार पर बीते शुक्रवार को ग्राम सरवरखेड़ा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूड़ा लाकर नेशनल हाईवे किनारे ढेला नदी के तट पर फेंका जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने कूड़ा फेंकते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान एसएनए विनोद लाल शाह और सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को मेयर दीपक बाली ने एसएनए और सफाई निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि प्रधान के बेटे दानिश ने शुक्रवार को फेंके गए कूड़े के कुछ हिस्से पर मिट्टी डलवा दी थी तथा नदी किनारे पड़े कूड़े में आग भी लगा दी थी।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि ढेला नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। नदी में गिरने वाले गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए दो एसटीपी प्लांट—18 एमएलडी और 10 एमएलडी क्षमता के—कार्यरत हैं, जिनसे उपचारित जल ही नदी में छोड़ा जा रहा है।
मेयर ने स्पष्ट किया कि इस मामले में उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम, 2016 के तहत नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही पीसीबी और एनजीटी की ओर से भी प्रधान के बेटे दानिश के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना लगाकर वसूली की जाएगी।
नगर निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में नदी, नालों या सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

1
0 views