
26 दिसंबर से भगवान श्री कृष्ण जी की पावन कथा का गुणगान होगा।
रिपोर्टर –
मनप्रीत सिंह , दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से शिव नगर, यूनिक होली हार्ट स्कूल, ढाकी रोड, पठानकोट में पाँच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक कथा 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगी। इस पावन कथा का वाचन संस्थान के संस्थापक एवं संचालक परम पूज्य गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री गौरी भारती जी द्वारा किया जाएगा, इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण कथा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान स्वामी विकासानंद जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस श्री कृष्ण कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण जी के दिव्य जीवन प्रसंगों के साथ-साथ श्रीमद्भगवद्गीता के सार तत्व को सरल, प्रभावशाली एवं जीवनोपयोगी रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। स्वामी जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी के उपदेश केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए जीवन जीने की कला सिखाते हैं। गीता का ज्ञान मनुष्य को कर्तव्य, कर्म और विवेक का सही मार्ग दिखाता है। आज के तनावपूर्ण और भौतिकतावादी युग में श्री कृष्ण कथा आत्मिक शांति, सकारात्मक दृष्टिकोण और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पावन आयोजन के लिए क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, शिक्षाविदों एवं समाज के प्रतिष्ठित वर्ग के लोगों को श्री निमंत्रण देकर आमंत्रित किया जा रहा है, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग इस आध्यात्मिक चेतना से जुड़ सके। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील की गई है कि वे अपने परिवार सहित इस श्री कृष्ण कथा में समय पर पहुँचकर कथा श्रवण करें, भगवान श्री कृष्ण जी के दिव्य संदेशों को आत्मसात करें और मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर हों।