logo

सिकंदरपुर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व नेत्र जांच शिविर का आयोजन

कन्नौज/छिबरामऊ। विकासखंड छिबरामऊ के नगर पंचायत सिकंदरपुर स्थित आरकेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन शंकरा आई हॉस्पिटल, कानपुर एवं संजीवनी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने बताया कि यह शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर में कुल 60 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चयनित मरीजों को कानपुर ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरनाथ सिंह, डॉ. शरद दुबे, डॉ. प्राची शुक्ला एवं अवनीश प्रवीण दुबे सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और समय-समय पर जांच कराने की सलाह

0
57 views