logo

दिल हुआ बेईमान,चट कर गए तोशाखान। भ्रष्टाचार के जाल में फंस गए पीएम खान।।

होशियारपुर:21दिसंबर,2025. (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
अच्छा भला नाम कमाया था क्रिकेट में। दौलत और शोहरत की भी कोई कमी न थी लेकिन राजनीति का ऐसा भूत सवार हुआ कि न आम रहे न ख़ास।
बात है पड़ोसी मुल्क के साबका प्रधान इमरान अहमद खान की जिनका जन्म एक संपन्न पश्तूनी परिवार में 1952 में पाकिस्तान में हुआ था। प्राथमिक शिक्षा बढ़िया स्कूलों में हुई और उच्चतम शिक्षा ब्रिटेन से प्राप्त की। आल राउंडर के रूप में 1971 में पाकिस्तानी क्रिकेट में डेब्यू किया। 10 साल बाद कैप्टन बने और 1992 का विश्वकप जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। तत्पश्चात क्रिकेट को अलविदा कह दिया और 1996 में राजनीति का भूत सवार होते ही "पाकिस्तान तहरीके इंसाफ" नामक पार्टी स्टैंड कर ली। यह राजनीति सफ़र बहुत संघर्षपूर्ण था पर आखिरकार 2018 में प्रधान मंत्री बनने का गौरव हासिल कर लिया। लेकिन विपक्ष और विरोध अपनी चर्म सीमा पर पहुंचा तो "No Confidence" प्रस्ताव के प्रभाव से 2022 में पीएम पद छोड़ना पड़ा। उन पर ढेरों आरोप दागे गए।
बुरे वक्त की ऐसी मार पड़ी कि 2023 से जेलों की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। तोशाखाना स्कैम की बात करें तो पीएम रहते विदेशी यात्राओं से मिलने वाले तोहफे तोशाखाना में जमा करवाने की बजाय तोशाखाना के नियमों की बदली करके बहुत कम कीमतों में निजी इस्तेमाल के लिए खरीद लिए जिसमें इनकी बेगम बुशरा बीबी का भी पूरा हाथ था।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब बुशरा बीबी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा तोहफ़े में दिया गया सोने व हीरों से जड़ा बुल्गारी घड़ी का सेट (कीमत 7करोड़,16 लाख,60 हज़ार) बेचने के लिए अपनी दोस्त फराह खान(गोगी) व मंत्री जुल्फी बुखारी को कहा। शोरूम वालों ने उक्कत घड़ी की निर्माता कंपनी से संपर्क साधा तो बात सऊदी प्रिंस के पास पहुंची। प्रिंस के दफ़्तर द्वारा पाकिस्तानी सरकार से पूछपड़ताल की गई तो सारा भेद खुल गया। अब हाल ही में मिस्टर खान व मिसेज खान को 17 साल की सख़्त कैद और दोनों को अलग अलग 1.64 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। खान साब को क्रिकेट के बाद राजनीति रास नहीं आई। वे अपनी मान मर्यादा, प्रतिष्ठा, दौलत शौहरत, घर बार सब कुछ गंवा बैठे। इस तरह 73 साल की उम्र में 17 साल की सख़्त कैद रूह को कंपा देने वाली घटना है।
"इंसान को फालतू की इच्छाओं पर संयम रखना चाहिए।"

0
25 views