logo

मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में दादरी में कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

दादरी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के फैसले के विरोध में सोमवार को दादरी जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस निर्णय को गरीब, मजदूर और ग्रामीण विरोधी बताया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार का अधिकार है, जिसे महात्मा गांधी के नाम से जोड़कर लागू किया गया था। भाजपा सरकार द्वारा इसका नाम बदलना महात्मा गांधी के विचारों और गरीबों के अधिकारों का अपमान है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाओं के नाम बदलकर अपनी असफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर मनरेगा के तहत काम, मजदूरी भुगतान और रोजगार के दिन लगातार घटते जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा का नाम यथावत रखा जाए और ग्रामीण मजदूरों को पूरे 100 दिन का रोजगार व समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

9
264 views