logo

प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी रोड स्थित शिविर में परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य

प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी रोड स्थित शिविर में परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज के माघ मेला परिसर का भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
इस अवसर पर स्वामीश्री सदाशिवब्रह्मेन्द्रनन्द सरस्वती जी ने
माघ मेला 2026 आयोजन का सकुशल सम्पन्न होने और समस्त भक्तों पर माँ गंगा की कृपा बनी रहे यही कामना की है।
महाराजश्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी का दर्शन एवं आशीर्वाद भक्तजनों को प्राप्त होगा।

इस अवसर पर उपस्थित रहे सर्वश्री ब्रह्मचारी श्रीधरानन्द, ब्रह्मचारी विद्याचैतन्य, शंकरस्वरुप , श्री रामसजीवन शुक्ल, योगेश शुक्ल,मनीष तिवारी, विकास शुक्ल, दिलीप तिवारी, रत्नेश मिश्रा,विकास दुबे,जलयोद्धा आर्य शेखर और विवेक के. शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी *पंकज पाण्डेय(मेला प्रभारी,ज्योतिष्पीठ बदरिकाश्रम),* के द्वारा प्रदान की गई।

2
468 views