logo

सनातनी पूजा अर्चना हवन यज्ञ और अटूट भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आज श्री समापन

श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन का आज विधिवत विश्राम—रविंदर वैष्णवडेराबस्सी 21 दिसंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा—- भगवान परशुराम भवन, सरस्वती विहार गली नंबर 5 में ब्राह्मण सभा 359 भगवान परशुराम भवन के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ सोमवार 15 दिसंबर को हुआ था। कथा व्यास श्री प्रेम मूर्ति जी महाराज* ने भक्ति, ज्ञान और वैराग्य और नाना प्रकार की सांसारिक क्रियाकलापों से संबंधित और जीवन को सार्थक करने वाली कथाएं सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।- *108 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा* सरस्वती विहार कॉलोनी से शुरू होकर नगर परिक्रमा के साथ मंदिर में संपन्न हुई थी।- *नवनिर्मित संत निवास भवन का उद्घाटन* भी किया गया, जिसका निर्माण सभा के प्रधान *रविंद्र वैष्णव* ने अन्य दानदाताओं के सहयोग से करवाया है। अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जनरलिस्ट धर्म प्रभारी आरके विक्रम शर्मा को विस्तृत जानकारी देते हुए धर्म सेवक और परोपकारी, सनातन के प्रहरी रविंद्र वैष्णव ने बताया कि नगर में साधु संतों के ठहरने के स्थान की कमी के चलते भगवान परशुराम भवन में संत निवास भवन का निर्माण किया गया है। साथ ही कथा को जनकल्याण और नगर में सुख-शांति बने रहने के उद्देश्य से करवाया है। कथा आयोजन में एडवोकेट राकेश बैरागी परिवार मुख्य यजमान बने । यह कथा *15 से 21 दिसंबर* तक प्रतिदिन *दोपहर 2:00 से 5:00 बजे* तक चली। सभा के संरक्षक सुशील व्यास, मास्टर हरबंस लाल शर्मा, जितेंद्र अंग्रिश, अशोक व्यास, भाजपा मंडल प्रधान पवन धीमान, आशीष अचिंत, दीपक शर्मा, दिनेश वैष्णव, योगेश अत्री, राजकुमार महेंद्रु, बलबीर मग्गू, रमेश शर्मा, उपेश बंसल, बृज बिहारी पांडे, श्रीमती सुशीला राजपूत, ए के त्यागी, रजनीश व्यास सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे। आयोजन में श्री सनातन धर्म प्रचार सभा, श्री रामलीला कमेटी, श्री राम तलाई सौंदर्यकरण समिति और महिला संकीर्तन मंडली का विशेष सहयोग रहा।*आज रविवार 21 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा पुराण का विश्राम दिवस है। बाद दोपहर 12:00 बजे सभी सनातन और धर्म में आस्था रखने वाले भगवान परशुराम भवन गली नंबर 5 सरस्वती विहार डेराबस्सी में पधार कर आरती भोग में भाग लीजिए और भगवान का प्रसाद ग्रहण करने की कृपा करें 🌟

1
66 views