logo

बेंद्रीडीह गांव के किसानों ने खुद उठाया आवारा पशुओं को एक जगह रखने का बीड़ा


बेंद्रीडीह गांव के किसानों ने खुद उठाया आवारा पशुओं को एक जगह रखने का बीड़ा

छत्तीसगढ़ :- खैरागढ़ जिला के समीप ग्राम पंचायत बेंद्रीडीह गाँव जहां पर सामाजिक मीटिंग के माध्यम से घूम रहे आवारा पशुओं जो शहर से गाँव की तरफ आकर गावों के खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं जो किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है इसलिए गांव मेँ एक साथ आकर सामाजिक बैठक कर जितने भी आवारा घूम रहे आवारा पशुओं को कांजी हाउस जैसी एक व्यवस्था की गई जिसमें उसके खाने पीने और बाकी सब व्यवस्थाओं के लिए प्रति घर से एक मेंबर जाकर आवारा पशुओं को एक जगह स्थाई रूप से रखेंगे क्योंकि रवि फसल को बहुत नुकसान पंहुचा रहे है जिसमें चना गेहूं रहर सरसों एवं अन्य फसल टमाटर जैसे इत्यादि खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो रहे हैं जिससे किसान बहुत ज्यादा चिंतित थे शासन प्रशासन को बार-बार अवगत किया जा रहा था की आवारा पशुओं का व्यवस्था किया जाए परंतु प्रशासन यह सब चीज में नाकाम साबित हुआ हैं इसीलिए गांव मेँ बैठक मेँ निर्णय लिया गया कि जितने ग्राम के अंदर आवारा पशु घूम रहे हैं उनको एक जगह रखकर पैरा पानी देकर उन्हें व्यवस्थित किया जाए ताकि दो महीने में चना गेहूं अन्य फसल तैयार हो जाता है तैयार होने के बाद कटाई होने के बाद सभी पशुओं को फिर से खुला छोड़ दिया जाएगा यह पहल गाँव के समस्त किसानों ने अपनी अपनी फसल को बचाने के लिए निर्णय लिया गया है जिससे उनकी खड़ी फसल बर्बाद होने से बच जाये क्यूंकि किसनों का और दूसरा आये का साधन नहीं होता हैं वही फसल से किसान साल भर निर्भर रहता हैं

0
699 views