logo

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें* *21- दिसंबर - रविवार*


👇
*============================*

*1* PM बोले- मोदी कांग्रेस की गलतियां सुधार रहा, कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को छूट दी, हम उन्हें पहचानकर बाहर कर रहे

*2* बिहार ने दिखाया कि जंगल राज नहीं चाहिए, अब बंगाल में महाजंगल राज से मुक्ति का समय: PM मोदी

*3* चुनाव से पहले पीएम मोदी ने की रणनीतिक बैठक, तैयारियों का लिया जायजा; रोड शो से सियासी संदेश

*4* सभी नेताओं के बीच बैठकर पीएम ने की बैठक,बैठक में उपस्थित एक अन्य नेता ने बताया कि पीएम मोदी ने मंच पर नहीं बैठकर सभी नेताओं के बीच बैठकर बातचीत की। उन्होंने खास तौर पर वरिष्ठ नेताओं की कुशल-क्षेम पूछी और चुनाव की तैयारियों पर ध्यान दिया। प्रधानमंत्री मोदी शाम को सारुसजई से 3.8 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद वाजपेयी भवन पहुंचे

*5* सोनिया बोलीं- सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलाया, किसको, कितना, कहां रोजगार मिलेगा, यह जमीनी हकीकत से नहीं, दिल्ली से तय होगा

*6* देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश के बदनाम कर रहे हैं राहुल', भाजपा का तीखा हमला,भाजपा ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब संसद सत्र चल रहा होता है, तभी नेता विपक्ष विदेश जाते हैं और देश विरोधी ताकतों से मिलते हैं।

*7* विदेश मंत्री जयशंकर बोले- अब पावर के मायने बदले, ताकतवर देश हर मामले में मर्जी नहीं थोप सकते; दुनिया में भारत की इमेज और पॉजिटिव हुई

*8* अरुणाचल में जासूसी नेटवर्क और बॉर्डर गतिविधियों से एजेंसियां सतर्क, पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, चीन की हलचल पर भी नजर

*9* रक्षा मंत्रालय में पोस्टेड लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने 2.36 करोड़ जब्त किए; एक अन्य व्यक्ति भी अरेस्ट

*10* शशि थरूर ने प्रधानमंत्री योजना पर सवाल उठाए, कहा- 2021 के बाद केरल को फंड नहीं मिला; स्कूलों की छतें टपक रहीं, इमारतें जर्जर हुईं

*11* महाराष्ट्र नगर निगम 2025... मतदान संपन्न, आज आएंगे नतीजे; BMC चुनावों से पहले राजनीतिक दलों की अग्निपरीक्षा

*12* पीएम मोदी की बंगाल रैली में शामिल होने जा रहे 3 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, तीन घायल

*13* तस्वीर में दिखने वालों पर चलवा दें बुलडोजर, कफ सिरप आरोपियों संग फोटो पर अखिलेश का पलटवार

*14* अहमदाबाद में पुलिस ने बीच सड़क पर महिला को पीटा, आंख पर चोट लगी, आईडी कार्ड गिरने पर भड़का था अफसर; FIR करने पहुंची तो धमकाया

*15* हिमाचल में बनी 47 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, बुखार-हार्ट अटैक और डायबिटीज के लिए होता था इनका उपयोग

*16* भीषण ठंड से कांपा उत्तर भारत; दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द; पहाड़ों पर आज से बर्फबारी के आसार
*============================*

0
88 views