logo

ऐतिहासिक दंगल में जुटे सपा नेता, खिलाड़ियों के सम्मान का संकल्प



कन्नौज। ग्राम झउआ मदनापुर में रविवार को अखिल भारतीय पीडीए दंगल कमेटी की ओर से आयोजित ऐतिहासिक विराट दंगल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता एवं सेक्टर प्रभारी सौरभ रतन यादव तथा प्रसिद्ध पहलवान आधार बाबा के नेतृत्व में किया गया। दंगल का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर तिर्वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल पाल, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, कन्नौज विधानसभा अध्यक्ष पीपी सिंह बघेल, तिर्वा विधानसभा अध्यक्ष शरद यादव, युवा सपा नेता आशीष यादव, वरिष्ठ नेता बालकृष्ण यादव (डमरू वाले), मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव संजीव यादव, सपा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कटियार, विधानसभा उपाध्यक्ष तुफैल अहमद, प्रभात यादव (मोनू), गोविंद कठेरिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दंगल को संबोधित करते हुए सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। वर्ष 2027 में सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में खेलों के विकास को और गति दी जाएगी तथा खिलाड़ियों को सम्मान और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेता जी की खेलों को बढ़ावा देने की विरासत को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों को समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सम्मानित भी किया गया। दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी, जिससे आयोजन में उत्साह और जोश का माहौल रहा।

7
579 views