logo

महासमुंद 20 दिसंबर 2025।अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड, अवैध नूतन आयरनएन्डपावरप्रायवेटलिमिटेडकेसमस्तअवैधानिककार्योंकेविरुद्धपौनेचारसालसे आंदोलन

प्रेस विज्ञप्ति
खैरझिटी, छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय- छत्तीसगढ़ी भवन
ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छग)
मो.98271- 50001
जिला कार्यालय
छत्तीसगढ़ी भवन
कालेज रोड,अपना मार्केट महासमुंद,.श्रीराम मंदिर एवं श्री गणेश मंडप मेन रोड खैरझिटी (छग)
मो.9009087379

महासमुंद 20 दिसंबर 2025।अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड, अवैध नूतन आयरन एन्ड पावर प्रायवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध पौने चार साल से आंदोलन.


राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, छन्नूलाल साहू,नंदकुमार साहू,बृजबिहारी साहू, अशोक कश्यप,परसराम ध्रुव,नाथूराम सिन्हा,बलराम साहू, लीलाधर पटेल,तोषण सिन्हा,अवध साहू,रुपसिंग निषाद,दीनदयाल साहू, धर्मेंद्र यादव,,दौलत ध्रुव, उदय चंद्राकर,करण साहू,विसरु ध्रुव,डेविड चंद्राकर, दयाराम ध्रुव,बैशाखु सिन्हा, भोला साहू,कुंजलाल चेलक, टिकेलाल जलक्षत्रि, गेंदलाल जांगड़े,रामनाथ ढीढी,अगरसिंह दिवान, बेनीराम पटेल,अमजद खान, घनश्याम पटेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की जप्ती विष्णु देव सरकार के निर्देश पर महासमुंद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही!आधा दर्जन से अधिक किसानों की गिरफ्तारी अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड से आर्थिक लाभ लेकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा कंपनी के जेसीबी, बिहारी गार्ड,एसडीओपी पुलिस अजय त्रिपाठी, तहसीलदार जुगल किशोर पटेल,मोहित कुमार अमिला, तुमगांव थाना के मानसिंग भदौरिया ने षड्यंत्र कर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तुमगांव थाना ले गए! विरोध करने वाले सैकड़ो माता,बहने किसानों में से आधा दर्जन किसानों की गिरफ्तारी कर किसानों ने छत्तीसगढ़ महतारी के अस्मिता बचाने के लिए संघर्ष किया और जेल जाना स्वीकार किया! ज्ञात रहे अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक द्वारा उक्त भूमि को कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से अपना बताया है और किसानों पर 2022 में 178/2022 प्रकरण दर्ज कराया है और आज नेशनल हाईवे के चपरासी ने उसी खसरे की भूमि को नेशनल हाईवे की भूमि अपना बताकर छत्तीसगढ़ महतारी के नाम से झूठा प्रकरण दर्ज कराया है यह बात स्पष्ट साबित होता है कि आरंग सरायपाली मार्ग पर रास्ता रोककर प्रतिमा स्थापित कराया गया यह बताया गया है और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को एसडीओ पुलिस अजय त्रिपाठी द्वारा जप्त की गई है! बार-बार अवैध कंपनी के लोग स्पष्ट कहते रहे हें छत्तीसगढ़ महतारी,छत्तीसगढ़िया, छत्तीसगढ़ी यह सब हम नहीं जानते छत्तीसगढ़ में हम जैसा चाहेंगे वैसा महासमुंद पुलिस अधीक्षक, जिलाधीश,विष्णु देव सरकार करेंगे! न्यायालय तक में हम पैसा भेजते हैं तब जाकर अवैध कंपनी फैक्ट्री चला रहे हैं! माननीय उच्च न्यायालय से जीत गए हैं किसान सालों से तहसीलदार क्यों कार्यवाही नहीं किये और हमारे एक फोन से कुछ घंटे में ही तहसीलदार क्यों कार्यवाही कर दिए!अवैध फैक्ट्री चलाने में हमारी बादशाहत हैं जिसको जो करना है कर ले हम अवैध फैक्ट्री अवैध शराब व्यवसाय जैसा चलाएंगे!छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी सत्याग्रही किसान ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन सहित अवैध कंपनी को करारा जबाब देते हुए सीजी एम न्यायलय महासमुंद से सुपुर्दनामा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी छसपा,किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सुपुर्दनामा में लेने का आवेदन लगाया है और न्यायलय ने सुपुर्दनामा में देने की सहमति दी है!सोमवार 22/12/2025 को अपनी छत्तीसगढ़ महतारी को न्यायलय से सुपुर्द नामा में लेने स्वयं श्री अनिल दुबे न्यायलय में उपस्थिति होंगे और विधिवत सुपुर्द नामा आदेश प्राप्त करने के उपरांत शुभ मुहर्त में छत्तीसगढ़ महतारी को विधिवत पूजा पाट,आरती,फटाका,बाजा गाजा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी प्राप्त करेंगे!ततपश्चात सम्पूर्ण जिला सहित पुरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता यात्रा गांव-गांव, नगर-नगर भ्रमण करेगी!उसके बाद उसी जगह पर स्थापित किया जायेगा जहाँ से विष्णु देव सरकार ने हटाने का दुस्साहस किया है! उसके पूर्व नया रायपुर, नया विधानसभा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी को हजारों छत्तीसगढ़ीयों के बीच ले जाया जायेगा!इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी के अस्मिता के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,विमल ताम्रकार,हेमसागर पटेल, रुपसिंग निषाद,दौलत ध्रुव, अमजद खान का सम्मान किया जायेगा!


अशोक कश्यप
राज्य आंदोलनकारी
जिला संगठन प्रभारी
सत्याग्रह आंदोलन प्रभारी
मो.9009087379

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

5
479 views