*मानसरोवर में जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन*
भिवंडी,मानसरोवर क्षेत्र में जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस योग शिविर में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने सहभाग कर योग, भक्ति और भजनों के माध्यम से तन-मन को स्वस्थ रखने का संदेश प्राप्त किया।कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर योग मित्रमंडल, अशोक नगर की ओर से उपस्थित लोगों को योग के महत्व और उसके दैनिक जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। योग अभ्यास के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन कैसे स्थापित किया जा सकता है, इस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।योग शिविर में उपस्थित योग गुरु श्री श्यामनाथ शर्मा जी को जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मानसरोवर वासियों की ओर से शाल एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री रमाकांत पांडा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की मांग की।