CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी में दुर्घटनाएं रोकने के लिए दिए बड़े निर्देश,
Ankur Dubey Divisions Ayodhya (9453240470)
CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी में दुर्घटनाएं रोकने के लिए दिए बड़े निर्देश, CM ने अधिकारियों को कहा है खेल सड़क किनारे टेंपो, बस या रिक्शा स्टैंड प्रतिबंधित किए जाए, किसी भी स्थिति में स्टैंड न बनने दें। पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सड़क आवागमन के लिए होती है, वाहन खड़ा करने के लिए नहीं। हाईवे और एक्सप्रेसवे के किनारे लंबे समय तक खड़े वाहनों, डग्गामार वाहनों और सड़क किनारे खड़े कतारबद्ध ट्रकों को गंभीर दुर्घटना का कारण बताते हुए उन्होंने इनपर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 1-31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ई-4 मॉडल, यानी शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और इमरजेंसी केयर अपनाने के निर्देश दिए