logo

*उत्तर प्रदेश STF को मिली बड़ी कामयाबी* *सुल्तानपुर का 1लाख ईनामी सिराज अहमद एनकाउंटर में मारा गया* अंकुर दुबे अयोध्या AIMA

*उत्तर प्रदेश STF को मिली बड़ी कामयाबी*
*सुल्तानपुर का 1लाख ईनामी सिराज अहमद एनकाउंटर में मारा गया*

सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश सिराज अहमद को ढेर कर दिया.


सिराज सुल्तानपुर के चर्चित हत्या कांड में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था.


मुखबिर की सूचना पर STF ने घेराबंदी की, जिसके बाद सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.


जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. सिराज पर हत्या समेत करीब 30 गंभीर मुकदमे दर्ज थे.

13
484 views