logo

खजुरी निवासी युवक मोहम्मद तारिक की नृशंस हत्या, गला रेतकर शव जलाने की कोशिश — पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी

भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद, उत्तर प्रदेश
उपाध्यक्ष : मोहम्मद काशिफ
📰 खजुरी निवासी युवक मोहम्मद तारिक की नृशंस हत्या, गला रेतकर शव जलाने की कोशिश — पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी
रुदौली | अयोध्या
जनपद अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद गांव के पास कल सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव से होकर गुजर रही माइनर पर बनी पुलिया के पास शत्रोहन पुत्र मतई के खेत के निकट एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की बेहद नृशंस तरीके से हत्या की गई थी। धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया गया था, जिससे गर्दन लगभग धड़ से अलग हो गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को पुआल/पराली से जलाने का प्रयास किया, जिससे शव बुरी तरह झुलस गया। शव की हालत इतनी भयावह थी कि शुरुआत में उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका।
सूचना मिलते ही थाना पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए बलवंत चौधरी (एसपी ग्रामीण), आशीष निगम (सीओ रुदौली) सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।
करीब 3–4 घंटे बाद पुलिस जांच और स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान कर ली गई। मृतक की पहचान मोहम्मद तारिक, निवासी ग्राम खजुरी, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार मोहम्मद तारिक दिव्यांग नहीं था। जानकारी के मुताबिक दो–तीन महीने पहले उसका एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके पैर में सरिया (रॉड) डाली गई थी, जिससे कुछ लोगों को भ्रम हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच कराई और पोस्टमार्टम के लिए जनपद अयोध्या भेज दिया।
फिलहाल पुलिस द्वारा मुरादाबाद क्षेत्र, बरई एवं ग्राम खजुरी में सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। संभावित सुराग जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि किसी भी तरह का ठोस प्रमाण मिल सके।
इस जघन्य हत्या की घटना के बाद ग्राम खजुरी में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
📌 रिपोर्ट :
मोहम्मद काशिफ
उपाध्यक्ष — भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद, उत्तर प्रदेश
एआईएमए मीडिया रिपोर्टर

87
8208 views