logo

खमरिया थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज, जांच शुरू

लखीमपुर, खीरी।थाना खमरिया क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। कलुवापुर थाना धौरहरा निवासी सहनाज पुत्री जुम्मन ने खमरिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह तीन माह पूर्व मुसेपुर निवासी सलमान पुत्र अल्ताफ के साथ हुआ था। विवाह के समय परिजनों द्वारा हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया, इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ।
पीड़िता के अनुसार पति सलमान, ससुर अल्ताफ, जेठ अमजद, सास किस्मतुन और ननद रबीना द्वारा अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये नकद व अन्य सामान की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर उसे खाना, कपड़ा व दवा तक नहीं दी गई तथा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 17 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे उसे लात-घूंसों व लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उसके शरीर में चोटें आईं। आरोप है कि तीन तलाक देकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया गया।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया ओम प्रकाश राय ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

11
927 views