logo

जेवर मांगने पर बेवा महिला से मारपीट, थाना खमरिया पुलिस ने लिया संज्ञान

लखीमपुर, खीरी।थाना खमरिया क्षेत्र के ग्राम सण्डौरा खुर्द निवासी एक गरीब बेवा महिला के साथ मारपीट और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता शर्मा देवी पत्नी स्वर्गीय सियाराम ने थाना खमरिया में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के पितौत ससुर ने उसके जेवर हड़प लिए और वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता के अनुसार उसके कोई पुत्र नहीं हैं, केवल तीन पुत्रियां हैं जिनका विवाह हो चुका है। वह वर्तमान में अपनी बड़ी पुत्री के घर ग्राम रोटिहा में रह रही थी। आरोप है कि पुत्री के पितौत ससुर चन्द्रेश पुत्र रामऔतार यादव निवासी रोटिहा ने उसके सभी जेवर यह कहकर ले लिए थे कि वह उसके खाने-पीने का खर्च देगा, लेकिन बाद में न तो खर्च दिया और न ही जेवर लौटाए।
पीड़िता का आरोप है कि दिनांक 18 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 3 बजे, जब उसने अपने जेवर वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उसके शरीर में चोटें आईं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने तहरीर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपों की सत्यता के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

31
1322 views