logo

खमरिया में छुट्टा मवेशियों का आतंक, सांड के हमले में किशोर घायल

ईसानगर, खीरी। खमरिया कस्बे में छुट्टा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे खमरिया बाजार के पास सांडों की आपसी भागदौड़ के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मटरिया गांव निवासी रामपाल के भाई राजेन्द्र लोध के बेटे पर अचानक एक सांड चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने साहस और तत्परता दिखाते हुए किसी तरह सांड को भगाया और घायल किशोर की जान बचाई। इसके बाद तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खमरिया भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खमरिया बाजार और आसपास के इलाकों में छुट्टा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा हैं।

11
1316 views