
100 से ज्यादा बार रक्तदान करने पर प्रिंसिपल सुरेश अरोड़ा सम्मानित
फरीदकोट, 21 दिसंबर (विपन मित्तल) कृष्णवंती सेवा सोसायटी रजि. फरीदकोट के अध्यक्ष प्रिंसिपल सुरेश अरोड़ा को विश्व रक्तदाता दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट के आईएचबीटी विभाग द्वारा सीनेट हॉल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान 100 से ज्यादा बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान अध्यक्ष श्री सुरेश अरोड़ा को डॉ. सुनीता भगत ज्वाइंट डायरेक्टर बीटीएस पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ. नीतू कक्कड़ गांव, मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं हेड ब्लड बैंक गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट, डॉ. वरुण कौल व अन्य डॉक्टर मौजूद थे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुरेश अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। इसके लिए हमें हर गली, मोहल्ले व गांव में रक्तदान शिविर लगाने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने सम्मान मिलने पर खुशी जताई। इस मौके पर सिविल सर्जन फरीदकोट डॉ. चंद्र शेखर कक्कड़, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर फरीदकोट डॉ. विश्वदीप गोयल, पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज़ डिपार्टमेंट जगजीत सिंह चहल, वाइस प्रेसिडेंट फ्रीडम फाइटर डिपेंडेंस एसोसिएशन पंजाब, भूपिंदर सिंह छीना, जसविंदर सिंह कैथ, स्टेज कंडक्टर जसबीर सिंह जस्सी, जीत सिंह सिद्धू, रोहित कशिप, कमल कुमार बस्सी, राजेश सुखीजा, NRI बेअंत सिंह डोड, बलविंदर सिंह सरां, सतिंदर सिंह सरां, बलविंदर सिंह बिंदी, रिटायर्ड डिविजनल एजुकेशन ऑफिसर बलजीत सिंह बराड़, अजयपाल शर्मा, सोनू जैन, डॉ. संजीव सेठी, डॉ. बलजीत शर्मा, हरजिंदर सिंह ढिल्लों, प्रो. बीरिंदरजीत सिंह सरां, के.पी. सरां, अरविंद छाबड़ा और मंजू सुखीज ने मिस्टर अरोड़ा को बधाई दी और उनके अच्छे भविष्य की कामना की।
फोटो:- डॉ. सुनीता भगत, संयुक्त निदेशक पीएसएसीएस पंजाब, डॉ. नीतू कुक्कड़, कृष्णवंती सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सुरेश अरोड़ा को सम्मानित करते हुए।