logo

राजसमंद। मजदूर नेता नरहरि देव सिंह पर हमला मामला, आरोपियों की पकड़ने की मांग पर ASP को सौंपा ज्ञापन,

राजसमंद।
मजदूर नेता नरहरि देव सिंह पर हमला मामला,
आरोपियों की पकड़ने की मांग पर ASP को सौंपा ज्ञापन,



राजसमंद। जिले के दरीबा में मजदूर नेता नरहरि देव सिंह पर हुए हमले के मामले में शनिवार को आक्रोश देखने को मिला। नीरू बन्ना के समर्थन में सैकड़ों श्रमिक राजसमंद पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) को ज्ञापन सौंपा। श्रमिकों ने हमले को सुनियोजित बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मीडिया से बातचीत करते हुए मजदूर नेता नरहरि देव सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे तत्वों को संरक्षण देकर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिंह ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन में श्रमिक संगठनों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, मजदूर नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

1
67 views