logo

मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना

🔳मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना: पशुपालकों को मिलेगी पसंद की मुर्रा भैंस

🔳उन्नत मुर्रा भैंस खरीदने पशुपालक करनाल हरियाणा रवाना

🔳कटनी।मुख्यमंत्री डेयरी प्लस स्कीम के तहत कटनी के चयनित 8 पशुपालकों को उनकी पसंद की उन्नत मुर्रा नस्ल की दो भैंस प्रति हितग्राही के मान से क्रय करने हेतु करनाल हरियाणा रवाना किया गया है।

उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ आर के सोनी ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर हितग्राहियों के साथ डॉ साकेत मिश्रा व्हीएएस के नेतृत्व में करनाल में मध्य प्रदेश पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के द्वारा इन हितग्राहियों को दुधारू पशुओं का क्रय कराया जाएगा।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत यानी दोगुना करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 50 फीसदी एवं आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जो राज्य में पशुपालन विभाग की योजनाओं में सबसे अधिक अनुदान राशि है। संपूर्ण योजना की लागत राशि दो लाख पन्चान्वे हजार रुपए है। जिसमें दो उन्नत नस्ल की मुर्रा भैंसों का क्रय पशुपालकों को एक चिकित्सक के नेतृत्व में पंजाब या हरियाणा राज्य से कराया जा रहा है।

योजना में भैंसों का क्रय, पशु पालकों के आने-जाने , खान-पान के साथ-साथ इन पशुओं का परिवहन व्यय एवं बीमा प्रीमियम भी शामिल है। इस प्रकार से पशुपालकों के हित में यह एक अत्यंत संतुलित योजना होने की वजह से यह अत्यधिक लोकप्रिय हुई है। कटनी जिले को 25 हितग्राहियों के लक्ष्य थे जो कि शत् -प्रतिशत पूर्ण कर लिए गए हैं। कटनी जिले से तीन बैच में पशुपालक हरियाणा जाएंगे जिसमें प्रथम बैच है, में 8 हितग्राहियों को रवाना किया गया है।कल पुनः 8 हितग्राहियों के दल को रवाना किया जायेगा।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

27
805 views