logo

प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में विधायक दीप्ति माहेश्वरी का उद्बोधन, शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला।

राजसमंद।
प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में विधायक दीप्ति माहेश्वरी का उद्बोधन,
शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला।



राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) जिला शाखा राजसमन्द द्वारा श्री दामोदर लाल खेल स्टेडियम, नाथद्वारा में आयोजित “प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन” में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह को संबोधित किया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति, शिक्षक सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है और शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उन्होंने शिक्षकों से निष्ठा, समर्पण एवं कर्तव्यबोध के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया तथा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और नवाचार की भावना विकसित करने पर जोर दिया। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, उनके क्षमता संवर्धन और शिक्षा क्षेत्र में नवीन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है

सम्मेलन में मंजू बाघमार (राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास, राजस्थान सरकार), जोगेश्वर गर्ग (मुख्य सचेतक), विश्वराज सिंह मेवाड़ (नाथद्वारा विधायक), लक्ष्मण कलरू (मेड़ता विधायक), विश्वनाथ मेघवाल (खाजूवाला विधायक), ओ.पी. बैरवा (आयुक्त, कॉलेज शिक्षा राजस्थान) सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व शिक्षा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शिक्षक संघ (अम्बेडकर) द्वारा शिक्षकों के अधिकारों, सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए जिला शाखा राजसमन्द, आयोजन समिति तथा सभी सहभागी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

1
551 views