उत्तर मध्य राज्यों के नगरीय विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक
एक साल के अंदर इंदौर और भोपाल को मिली मेट्रो ट्रेन की सौगात विशेष है। इसके साथ ही प्रदेश में दो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र भी विकसित हो रहे हैं, जो विकास को नई दिशा और गति देंगे... आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Manohar Lal जी की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर-मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक में सहभागिता की। इस दौरान मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो परियोजना को केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति हेतु श्री खट्टर जी का आभार व्यक्त किया। साथ ही कान्ह नदी के दूषित जल को शिप्रा में जाने से रोकने वाले नवाचारी प्रोजेक्ट एवं प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी साझा की।