logo

कुसमी गांव में सनसनीखेज हत्याकांड | महादेवा मंदिर पोखर से मजदूर की लाश बरामद | Banka News

बांका (बिहार)।
बिहार के बांका जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड के कुसमी गांव से एक हृदयविदारक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनांक 20 दिसंबर 2024 को गांव स्थित महादेव मंदिर पोखर से एक मजदूर की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

मृतक की पहचान माधो राय (उम्र लगभग 45 वर्ष), पिता स्वर्गीय शनिचर राय, निवासी कुसमी गांव के रूप में हुई है।

12 दिनों से लापता, अब पोखर में मिला शव

मृतक के बड़े भाई राधे राय ने बताया कि माधो राय बीते तीन वर्षों से सतौहुआ गांव में मजदूरी कर रहे थे, लेकिन पिछले 12 दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता थे। खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी।

शव की हालत देख दहले लोग

शुक्रवार की सुबह महादेव मंदिर पोखर में शव मिलने की सूचना पर हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव की हालत बेहद खराब थी—पूरा शरीर पानी में फूल चुका था और तेज दुर्गंध फैल रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हो चुकी है।

प्रशासन अलर्ट, कातिल तक पहुंचने की तेज़ कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सूक्ष्म जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार यह मामला सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या की आशंका से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन हर एंगल से जांच कर रहा है।

बताया जा रहा है कि आस-पास के गांवों में पूछताछ, मृतक के मजदूरी स्थल सतौहुआ गांव के लोगों से पूछताछ, और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि कातिल चाहे जो भी हो, उसे जल्द बेनकाब किया जाएगा।

एसडीओ समेत वरीय अधिकारी मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए बांका जिला प्रशासन, एसडीओ, एवं अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कोतरा गांव के पूर्व मुखिया अभय सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस द्वारा छानबीन तीव्र गति से की जा रही है और जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

माधो राय एक गरीब मजदूर थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। पत्नी विमली देवी, चार बेटियां और दो बेटे अब बेसहारा हो गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुआवजे और न्याय की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा, परिवार सहायता योजना, और बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष मदद दी जाए। साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन जन-जन की
आवाज
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳

3
4707 views