logo

ब्रेकिंग न्यूज़ | मुंबई होटल में गलती से गलत कमरे की घंटी बजाना युवती को पड़ा महंगा बीयर पार्टी कर रहे 3 युवकों पर गैंगरेप का आरोप, तीनों गिरफ्तार

📍 मुंबई
मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां होटल के कमरे का नंबर गलत हो जाना एक युवती के लिए भयावह बन गया। जानकारी के अनुसार, युवती अपने एक दोस्त से मिलने होटल पहुंची थी, लेकिन गलती से दूसरे फ्लोर पर जाकर रूम नंबर 105 की बजाय 205 की घंटी बजा दी।
🚪 जैसे ही दरवाजा खुला, दरिंदगी शुरू
आरोप है कि रूम नंबर 205 में बीयर पार्टी कर रहे तीन युवकों ने युवती को जबरन कमरे के अंदर खींच लिया। इसके बाद युवती को रात भर बंधक बनाकर जबरन शराब पिलाई गई और सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
⏰ सुबह 4 बजे किसी तरह बचकर निकली पीड़िता
पीड़िता किसी तरह सुबह करीब 4 बजे आरोपियों के चंगुल से बाहर निकलने में सफल रही और बाद में पुलिस में FIR दर्ज कराई।
🎥 CCTV फुटेज से हुई पहचान
पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं—
घनश्याम भौलाल राठौड़
ऋषिकेश तुलसीराम चव्हाण
किरण लक्ष्मण राठौड़
⚖️ जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🛑 यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर महानगरों में।

0
99 views