logo

UP: अगले 48 घंटों में प्रदेश में होगी प्रचंड सर्दी, जारी हुआ रेड अलर्ट; कई जिलों में शून्य हो सकती है दृश्यता

मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 24-48 घंटों के दौरान घना कोहरा छाए रहने और शीत दिवस की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की ओर से इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को कानपुर, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में दृश्यता शून्य दर्ज की गयी



मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले चार दिनों से जारी घने से बहुत घने कोहरे में आगामी 24 घंटों में थोड़ी कमी आ सकती है। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से सोमवार को शीत दिवस की स्थितियों से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के उपरांत 24 दिसंबर से कोहरे के घनत्व में बढ़ोतरी होगी और तापमान में फिर से 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने को संभावना है।

मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर जब अधिकतम तापमान का सामान्य से विचलन -4.5 से -6.4 डिग्री सेल्सियस हो तो ऐसी स्थिति को शीत दिवस कहते हैं। अधिकतम तापमान का सामान्य से विचलन -6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो तो उसे अत्यंत शीत दिवस कहते हैं।


यहां है अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कनौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामती, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में।
अति शीत दिवस की संभावना इस क्षेत्र में अधिक
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।


विनय मिश्रा
आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
BKT
Lucknow
20 December 2025


15
798 views