
भुरकुंडा में ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट
नकाबपोश लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस छानबीन में जुटी
भुरकुंडा में ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट
घटना के बाद जानकारी देते ज्वेलरी शॉप मालिक
दुकान में बिखरा समान।
भुरकुंडा। भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मेनरोड ऑटो स्टैंड स्थित विजय ज्वेलर्स में नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर लाखों के जेवरात सहित नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार विजय ज्वेलर्स के मालिक विजय वर्मा शाम के करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान पांच लोग ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किये। दुकान में घुसने के बाद एक व्यक्ति ने विजय वर्मा के सर पर पिस्टल सटा दिया और मारपीट करते हुए शांत रहने की धमकी दी। इसके बाद अन्य चार लोगों ने दुकान में रखे सोने चांदी के करीब 20-25 लाख के गहने और प्रतिदिन की कमाई का हज़ारो रुपये लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि लुटेरे पटेलनगर के रास्ते गिद्दी की ओर फरार हुए है। लूटपाट की घटना के दौरान लुटेरों ने दुकान के मालिक विजय वर्मा और स्टाफ विशाल सोनी का मोबाइल भी अपने साथ ले गये। घटना को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इधर घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीमावर्ती स्थानों पर नाकेबंदी कर दी है और जांच पड़ताल में जुट गई है।