आगरा में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
आगरा। दिनांक 20 दिसंबर 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा श्री ऊदल सिंह कुशवाह को जिला अध्यक्ष आगरा तथा श्री शब्बीर अब्बास को महानगर अध्यक्ष आगरा मनोनीत किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर एडवोकेट जसवंत सिंह (Ex-ADGC), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं संस्थापक अखिल भारतीय मंगल मैत्री महासंघ, श्री देवेंद्र कुमार सौरकिया राष्ट्रीय संयोजक महासंघ तथा श्री अजय कुमार सक्रिय कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के कार्यालय पर पहुंचकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीडीए को और अधिक मजबूत करने के लिए आपसी मैत्री भाव से मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे।नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्षों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सक्रिय है