मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी हुआ मेट्रो शहर इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया भोपाल मेट्रो का शुभारंभ
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी हुआ मेट्रो शहर इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो से सफर किया इस ऐतिहासिक यात्रा में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो मेट्रो के पहले यात्रियों में शामिल हुए कल से आम लोगों के लिए भी मेट्रो चलने के लिए तैयार
उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुआ, जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी दिखाया गया।