
ई पी के टैलेंट सर्च एग्जाम के फार्म भरने का अंतिम मौका आज 21 दिसंबर प्रातः 11 बजे तक
*ई.पी. के टैलेंट सर्च एग्जाम के फॉर्म भरने का अंतिम मौका आज 21 दिसंबर प्रात: 11 बजे तक।*
खैरथल / हीरालाल भूरानी
इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल के प्रथम फेज में 1 से 8 वीं क्लास के टेलेंट सर्च एग्जाम के आवेदन करने का अंतिम मौका है। जिसमें आप स्कूल परिसर में प्रात: 11 बजे तक पहुंच कर भी आवेदन कर सकते है। ई. पी. निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि इस एग्जाम के लिए अब तक करीब 3000 फॉर्म भरे जा चुके। यदि आप अपनी प्रतिभा का सही मूल्यांकन चाहते हैं, तो आपको यह एग्जाम जरूर देना चाहिए। इससे आप अपना स्वयं का मूल्यांकन करते है।
ई.पी. स्कूल प्रधानाचार्य आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि यह एग्जाम 21 दिसंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमें 1 से 8 वीं क्लास तक के बच्चे भाग ले सकते है। यह एग्जाम मातोर रोड स्थित नई स्कूल बिल्डिंग पर आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम में स्कॉलरशिप एग्जाम के साथ साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाता है। इस एग्जाम के लिए खैरथल के अलावा अलवर, तिजारा, किशनगढ़, अजरका, भानोत, मुंडावर, सोड़ावास, ततारपुर, पड़ीसल से वाहन की व्यवस्था की गई। अन्य किसी भी जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर जो मोबाइल नम्बर दे रखे है, उनसे आप संपर्क कर सकते है। स्कूल परिसर में रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे का है और एग्जाम की शुरुआत 12 बजे होगी।