प्रेमी के साथ मिली युवती के घरवालों ने युवक को पीटा
राजस्थान के जोधपुर शहर में माता का थान इलाके में प्रेमी के साथ होटल में मिली युवती के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।दरअसल, ACFC कॉलोनी निवासी यश मेघवाल (20) का जोधपुर की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों 16 दिसंबर की रात घर से बिना बताए निकल गए थे और होटल में ठहरे हुए थे। इधर युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी थी। इसी बीच 17 दिसंबर की देर रात युवती के परिजन होटल पहुंचे और कमरे में जबरन घुस गए। इसी दौरान युवती के रिश्तेदार व उसके भाई ने यश पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले में यश गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर होटल के कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद आरोपी युवती को साथ लेकर फरार हो गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यश मेघवाल को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती के 7 रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि युवती दूसरे धर्म की थी, इसके चलते परिजन इसके खिलाफ थे।