लेखपाल भर्ती परीक्षा में आरक्षण लागू करने को लेकर सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश
*ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मण्डल अवध की जंग**आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन**अंकुर दूबे*लखनऊ लेखपाल भर्ती परीक्षा में आरक्षण लागू करने को लेकर सीएम योगी के स्पष्ट निर्देशसीएम के सख्त रुख के बाद राजस्व परिषद हरकत मेंराजस्व परिषद आयुक्त ने UPSSSC को लिखा पत्रएक हफ्ते में अधियाचन प्रक्रिया के तहत पदों की संशोधित सूचना देने के निर्देशअधियाचन में शिकायत मिलने पर चेयरमैन, राजस्व परिषद को सीएम की चेतावनीवर्तमान में रिक्त 7994 लेखपाल पदों की संख्या की जांच के आदेश7994 पदों पर वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल आरक्षण लागू करने के निर्देश !!