*❗️बिग ब्रेकिंग – संभल से दुखद खबर❗️
*❗️बिग ब्रेकिंग – संभल से दुखद खबर❗️* *कैंटर ने बाइक सवार चार लोगों को मारी टक्कर – सभी की मौके पर मौत*➡️ संभल जिले के *बहजोई कोतवाली क्षेत्र* के *गांव खजरा* के पास दर्दनाक सड़क हादसा ➡️ बाइक सवार *एक ही परिवार के चार सदस्य* थे सवार ➡️ *पति, पत्नी और बेटा* हादसे में मौत के शिकार ➡️ घटना के बाद *गांव में मातम*, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ➡️ *कैंटर की टक्कर इतनी भीषण* थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए ➡️ पुलिस मौके पर पहुंची, *शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया*यह हादसा जिले में *सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल* खड़ा करता है। लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम नहीं लग पा रही।*पूरे क्षेत्र में शोक की लहर*…