logo

ब्रेकिंग न्यूज़ – कासगंज से बड़ी खबर:*

*ब्रेकिंग न्यूज़ – कासगंज से बड़ी खबर:*

*DPRO देवेंद्र सिंह का तबादला आदेश बना मज़ाक, 3 महीने बाद भी कार्यमुक्त नहीं*

कासगंज में तैनात जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPRO) *देवेंद्र सिंह* पर सरकारी आदेशों की अवहेलना का गंभीर आरोप सामने आया है। *17 सितंबर* को शासन द्वारा उनका तबादला *चित्रकूट* किया गया था, लेकिन *तीन महीने* बीत जाने के बाद भी उन्होंने न तो कार्यभार छोड़ा, न ही नये पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

- *चार साल* से एक ही जिले में जमे अधिकारी
- *तबादले के बावजूद कुर्सी से चिपके* DPRO
- *प्रशासनिक आदेशों की सरेआम अवहेलना*, शासन व्यवस्था पर उठे सवाल
- चर्चा में: *किसके संरक्षण में* हो रहा नियमों का उल्लंघन?

जनता और प्रशासनिक हलकों में अब यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है। सवाल उठ रहे हैं कि एक अधिकारी आखिर किस आधार पर सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर रहा है, और किसके इशारे पर।

*क्या शासन अब सख्त कार्रवाई करेगा, या यह भी बन जाएगा एक फाइल में दबा हुआ आदेश?*

3
25 views