logo

*चंडीगढ़ में गौवंश संरक्षण हेतु अनिवार्य पंजीकरण की मांग*

*महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को लिखा पत्र*

चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर चंडीगढ़ में गौवंश संरक्षण को लेकर कड़े और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
महंत मनोज शर्मा ने पत्र में कहा कि चंडीगढ़ में आए दिन गौवंश को रात के अंधेरे में सड़कों पर छोड़ दिया जाता है, जिसके बाद उनके साथ नृशंस हत्या, अवैध कटान एवं तस्करी जैसी गंभीर घटनाएं सामने आती हैं। यह स्थिति न केवल कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि समाज की मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोरने वाली है।
उन्होंने मांग की कि चंडीगढ़ प्रशासन के पास एक समग्र एवं अनिवार्य डाटा प्रणाली हो, जिसमें यह स्पष्ट रूप से दर्ज रहे कि शहर में कौन-कौन से व्यक्ति, संस्थाएं, गौशालाएं, मंदिर, निजी आवास अथवा खाली स्थल पर कितने गौवंश रखे गए हैं और उनका उत्तरदायी कौन है।
महंत मनोज शर्मा ने यह भी आग्रह किया कि यदि किसी स्थान से कोई गौवंश किसी कारणवश मृत्यु को प्राप्त होता है या गुम हो जाता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को देना कानूनी रूप से अनिवार्य किया जाए। इससे यह स्पष्ट रूप से सामने आ सकेगा कि वे कौन लोग हैं जो गौवंश को जानबूझकर सड़कों पर छोड़कर आपराधिक तत्वों के हवाले कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार का पंजीकरण और निगरानी तंत्र लागू किया जाता है, तो गौवंश के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर प्रभावी रोक लगेगी, दोषियों की पहचान संभव होगी और गौमाता की रक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
महंत मनोज शर्मा ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगी, जिससे गौवंश संरक्षण के क्षेत्र में एक ठोस और स्थायी व्यवस्था स्थापित हो सके।

38
9984 views