
सुरत जिल्ला के ता.चोर्यासी के वांझ गांव में छे गांवों के सड़क विकास कार्य का भूमिपूजन
अशोक पटेल वांझ
सुरत जिल्ला के ता.चोर्यासी के वांझ गांव में छे गांवों के सड़क विकास कार्य का भूमिपूजन
दिनांक 19/12/2025 को चोर्यासी तालुका के वांझ गांव में चोर्यासी के विधायक श्री संदीपभाई देसाई तथा बारडोली के विधायक श्री ईश्वरभाई परमार की संयुक्त सहभागिता से वांझ, वकताणा, देवध, देलाडवा,बोणंद एवं सणीयाकणदे गांवों के सड़क विकास कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर संबंधित सभी गांवों के सरपंचश्री, पंचायत सदस्य, बड़ी संख्या में ग्रामजन, बूथ स्तर के कार्यकर्ता, संगठन के पदाधिकारी तथा सूडा, तालुका और जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इन सड़क विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा किसानों, विद्यार्थियों और व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। चोर्यासी क्षेत्र में विधायक श्री संदीपभाई देसाई की लोकप्रियता और मजबूत पहचान के कारण आसपास के गांवों के लोगों में विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली, जिससे पूरा कार्यक्रम उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।