logo

दबंग महिला के विरुद्ध कैफे संचालक ने दर्ज कराया था मुकदमा....पुलिस ने भेजा जेल


समर सहारा शाहजहांपुर इंसान के कर्म उसका पीछा करते है। इस महिला ने भी अति कर रखी थी। निरक्षर यह दबंग महिला बदमिजाजी के लिए कुख्यात थी। एक नहीं अनेकों से विवाद होये रहते थे। इसे ई सिस्टम न सरकार सहित किसी की परवाह थी ही नहीं। इधर उधर के बहकावे में आकर इसके द्वारा एक नहीं अनेक काफी पीड़ित बताए जाते है। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 17.12.2025 को थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।

यहां बताते चले कि बीती दिनांक 15.12.2025 को कैफे संचालक मुकदमा सुनील पुत्र स्व0 मेवाराम, निवासी ग्राम बल्लिया, थाना रोजा, द्वारा थाना रोजा पर लिखित सूचना देकर अवगत कराया कि अभियुक्तों द्वारा वादी के कैफे का शीशा तोड़ते हुए वादी के साथ लात-घूसों से मारपीट की गई, वादी से ₹50,000/- की रंगदारी ली गई तथा अतिरिक्त ₹1,00,000/- की मांग की गई । मांग पूरी न होने पर जान से मारने एवं कैफे बंद कराने की धमकी दी गई । उक्त लिखित तहरीर के आधार पर 15.12.2025 को थाना रोजा पर मु0अ0सं0 645/25, धारा 115(2), 308(5), 324(2), 351(3) बीएनएस-2023 के अन्तर्गत अभियुक्तगण 1.शहाना बेग पत्नी नामालूम, पता नामालूम तथा 2. अन्य अज्ञात साथी (नाम-पता नामालूम) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई तथा अथक प्रयासों के फलस्वरूप 48 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपित शहाना बेग पुत्री इकबाल बेग, निवासी मोहल्ला तारीन बहादुरगंज, थाना सदर बाजार उम्र लगभग 42 वर्ष को दिनांक 17.12.2025 को समय करीब 16:15 बजे, रोजा बाईपास के निकट पैतापुर को जाने वाले मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । आरोपित की गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
शहाना बेग पुत्री इकबाल बेग निवासी मोहल्ला तारीन बहादुरगंज थाना सदर बाजार
दि0 17.12.2025 समय 16.15 बजे ,थाना रोजा क्षेत्रांतर्गत रोजा बाईपास के निकट पैतापुर को जाने वाले मोड के पास से हिरासत में लिया गया था।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 645/25 धारा 115(2),308(5),324(2),351(3) बीएनएस-2023 थाना रोजा

आपराधिक इतिहास:
मु0अ0सं0 645/25 धारा 115(2),308(5),324(2),351(3) बीएनएस-2023 थाना रोजा

शाहाना बेग द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि साहब मै सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हुँ । दिनांक 13.12.2025 को मुझे मेरे साथियों ने बताया था कि पैतापुर रोड पर स्थित कैफे शुरु हुआ है जिसमे कभी कभी लडका और लडकी भी आते हैं तो हमने सोचा कि कैफे वाले पर दबाब बनाकर पैसे वसूल किये जाये इसीलिए उस दिन मै अपने साथियों के साथ कैफे में गयी थी कैफे वाला विरोध करने लगा तब वहाँ मारपीट हो गयी थी उस दिन मैनें अपनें साथियों के साथ कैफे संचालक से 50000/- रुपयें लिए थे । जिसमें से मेरे हिस्सें में 10000/- रुपयें आए थे जो मैनें खर्च कर दिए है । कैफें संचालक शेष रुपये देनें के लिए वायदा कर रहा था , रुपये न देने पडे इसीलिए उनसे मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा दिया था। पुलिस ने शाहाना बेग को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

6
479 views