logo

बलौदा के रामनगर में 19 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वां जयंती समारोह का हुआ आयोजन

सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले के बलौदा स्थित रामनगर में 19 दिसम्बर शुक्रवार को भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता प्रवीण डहरीया, आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता प्रवीण डहरीया और आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने बाबा गुरु घासीदास के जैतखाम मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इसके बाद मंच पर पहुंचने पर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने कहा संत गुरु घासीदास बाबा का संदेश मनखे-मनखे एक समान आज भी समाज को समानता, भाईचारे और मानवता का मार्ग दिखाता है। बाबा के विचारों को अपनाकर सत्य के मार्ग पर चलने प्रेरणा दी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता प्रवीण डहरीया ने सम्बोधित करते हुए। बाबा गुरुघासीदास को नमन करते हुये सभी को जयंती समारोह की शुभकामनाएं दी। और आयोजन के लिये मुहल्ले वासियों व आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती कविता प्रवीण डहरिया, आदिवासी नेता पूर्व जिला महामंत्री श्री राजेन्द्र कवर, पार्षद रामसिंह, भोला, दिलहरण दीवार, शिवा, सुनिता देवांगन, सुरेश सिदार, तामेश्वर, रवि बंजारे, ह्रदयलाल अनंत, धर्मेन्द्र, महेश मिरी, रघुनंदन जाटवर, शितल जाटवर, ऋषि कटवार, जय प्रकाश धिरही सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत बलौदा जन प्रतिनिधि आम जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालक महेश मिरी द्वारा किया गया।

6
364 views