
पटियाला में बनेगा खंडा चौक जैसा “त्रिशूल चौक”, विधायक अजीतपाल सिंह कोली का ऐलान । @aimamedia #AIMAMEDIA
पटियाला | AIMA MEDIA | संवाददाता: सतबीर कुमार
पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोली ने AIMA MEDIA से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। विधायक कोली ने संवाददाता सतबीर कुमार को बताया कि पटियाला में खंडा चौक की तर्ज पर अब “त्रिशूल चौक” का निर्माण किया जाएगा। यह चौक शहर की पहचान को एक नई दिशा देगा और धार्मिक-सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बनेगा। विधायक अजीतपाल सिंह कोली ने कहा कि त्रिशूल चौक का निर्माण शहर के सौंदर्यीकरण और विरासत को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस चौक पर भव्य त्रिशूल स्थापित किया जाएगा, जो शक्ति, एकता और संस्कृति का प्रतीक होगा। इसके साथ ही चौक को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रस्तावित त्रिशूल चौक के निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, लाइटिंग, हरियाली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह चौक आने वाले समय में न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पटियाला आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। विधायक कोली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पटियाला के समग्र विकास के साथ-साथ शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करना है। त्रिशूल चौक का निर्माण इसी सोच का हिस्सा है और इसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।