logo

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) से उसरी तक सड़क से हटाया जायेगा अतिक्रमण

स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में जनता दरवार का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी. ग्रामीण एसपी ने शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अंकित चौधरी को आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य पार्षद सत्रुघ्न पासवान, उपमुख्य पार्षद सुजीत कुमार पासवान व केवटगामा के मुखिया छेदी राय ने कुशेश्वरस्थान से उसरी तक सड़क किनारे जगह-जगह बालू रखे जाने से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की ओर एसपी का ध्यानआकृष्ट कराया, अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की. ग्रामीण एसपी ने थानाध्यक्ष को कुशेश्वरस्थान से उसरी तक सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली कराने का

निर्देश दिया. आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उपमुख्य पार्षद सुजीत कुमार पासवान ने इ-रिक्शा व टेंपो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग रखी. इसके अलावा

केवटगामा निवासी उपेंद्र मुखिया ने कमला बलान पश्चिमी तटबंध स्थित उसरी घाट के सामने चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की मांग की. ग्रामीण एसपी ने थानाध्यक्ष को उसरी घाट के निकट चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने तथा इ-रिक्शा व टेंपो चालकों की मनमानी पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

7
539 views