logo

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी का मावना–फिटकरी में भव्य स्वागत

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के मावना–फिटकरी आगमन पर गुर्जर समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और उत्साह का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर समाज के लोगों ने पारंपरिक अंदाज़ में पुष्प वर्षा, ढोल–नगाड़ों और गगनभेदी जयघोष के साथ उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। अभिषेक फर्म से फिटकरी तक आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व अतुल प्रधान द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं समाज के लोगों ने सहभागिता की।

हरिश्चंद्र भाटी के साथ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान का भी ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात अतुल प्रधान फिटकरी द्वारा अपने आवास पर एक स्वागत बैठक का आयोजन किया गया, जहां समाज के प्रमुख लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज सदैव एकता, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता आया है। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा, संगठन और जागरूकता के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा तथा युवाओं को नेतृत्व के लिए आगे लाया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने कहा कि हरिश्चंद्र भाटी एक वरिष्ठ अधिवक्ता, अनुभवी नेता, समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व हैं। उनके नेतृत्व में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का संगठन और अधिक मजबूत, सक्रिय और प्रभावी बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकेश छपराना (राष्ट्रीय महासचिव), मनोज चापराना (जिला अध्यक्ष), राहुल चौधरी (सहारनपुर), योगेश प्रमुख (मावना ब्लॉक प्रमुख), नितिन पोषवाल (हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख), विनोद भाटी (गन्ना सोसाइटी चेयरमैन) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गुर्जर समाज के लोगों की भारी उपस्थिति ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिया।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

0
78 views