logo

जांजगीर-चांपा क्षेत्र में बायपास रोड को लेकर केंद्रीय मंत्री से हुई महत्वपूर्ण चर्चा

जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा नगर पंचायत भटगांव एवं नगर पंचायत सरसींवा क्षेत्र में प्रस्तावित बायपास रोड (NH-130B) के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान सांसद कमलेश जांगड़े ने नगरवासियों एवं व्यापारी वर्ग की समस्याओं, यातायात बाधाओं तथा बायपास रोड की आवश्यकता को विस्तार से मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि बायपास रोड के अभाव में नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
सांसद ने बायपास रोड निर्माण को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने एवं नगर हित में सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विषय को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश तत्काल जारी किए।
मंत्री द्वारा सांसद को आश्वस्त किया गया कि नगरवासियों एवं व्यापारी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा बायपास रोड से जुड़े सभी पहलुओं का तकनीकी परीक्षण कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस पहल से क्षेत्रवासियों में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है और बायपास रोड निर्माण से यातायात सुगम होने के साथ-साथ नगर के समग्र विकास को गति मिलने की संभावना है।
#NH130B

74
2669 views