logo

अलवर जिला रसद विभाग की ओर से जिलेभर में उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया जारी है।

अलवर जिला रसद विभाग की ओर से जिलेभर में उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में टहला तहसील के आवेदकों के साक्षात्कार आयोजित किए गए, जिसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का भारी हुजूम देखने को मिला। सुबह से ही साक्षात्कार स्थल पर आवेदकों की लंबी कतारें लग गईं और पूरे दिन प्रक्रिया चलती रही।
राशन दुकान आवंटन के लिए पात्रता शर्तों के तहत महिला और पुरुष दोनों आवेदकों के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही आवेदक के पास स्वयं की दुकान होना भी जरूरी शर्तों में शामिल है। जिला रसद अधिकारी द्वारा प्रत्येक आवेदक को एक-एक कर बुलाकर साक्षात्कार लिया जा रहा है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे साक्षात्कार देने पहुंचे आवेदकों ने बताया कि विभाग की ओर से पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया अपनाई जा रही है। किसी प्रकार की जल्दबाजी या भेदभाव नहीं किया जा रहा, सभी को समान अवसर दिया जा रहा है। आज टहला तहसील क्षेत्र से करीब 300 से अधिक आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए।

0
47 views