logo

एसएसपी सहारनपुर का अभियान रंग लाया, न्यायालय ने लुटेरों को सुनाई जेल और अर्थदण्ड की सजा

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहारनपुर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान और न्यायालयों में पुलिस की सशक्त पैरवी के चलते न्याय विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। माननीय न्यायालय ने लूट के एक मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए दो अभियुक्तों को दोषी करार दिया है।
कठोर कारावास और अर्थदण्ड
मामले की गंभीरता और पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर, न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को 02-02 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही, दोनों दोषियों पर 04-04 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया है। अर्थदण्ड न भरने की स्थिति में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
प्रभावी मॉनिटरिंग का परिणाम
यह सजा सहारनपुर पुलिस द्वारा की गई वैज्ञानिक विवेचना और गवाहों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने का परिणाम है। एसएसपी ने इस सफलता पर अभियोजन टीम और संबंधित थाना पुलिस की सराहना की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों को सजा दिलाकर ही समाज में कानून का इकबाल बुलंद किया जा सकता है।
सोशल मीडिया के लिए संक्षिप्त विवरण (Captions)
#SaharanpurPolice: एसएसपी सहारनपुर के कुशल निर्देशन व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप, लूट के मुकदमे में माननीय न्यायालय द्वारा 02 अभियुक्तों को 02-02 वर्ष का कठोर कारावास व कुल 08 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अपराध मुक्त सहारनपुर हमारी प्राथमिकता। 🚔⚖️
रिपोर्ट ज़ुबैर आलम

7
285 views