logo

जरूरतमंदो को गहोई समाज ने बाँटी वेपोराईजर मशीने


 नगर गहोई वैश्य समाज छतरपुर के अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया की कार्यकारिणी द्वारा गहोई यूथ क्लब के सहयोग से अस्पताल में भर्ती मरीजों को , वृद्धाश्रम में , मरीजों के परिजनों के ठहरने हेतु अस्पताल में बने अटल रेन बसेरा में , स्तुति बाल गृह में बच्चों को वेपोराईजर मशीन , मास्क , सैनिटाइजर , फल आवश्यक सामग्री भेंट की

इस अवसर पर सूरज पाल चऊदा , एस डी कुचया , सुरेश पहारिया , राजेश सरावगी , सुनील पहारिया , राजेन्द्र खरया , विनोद सरावगी , राजेश रूसिया, अशोक कुचया, राजेन्द्र नीखरा , प्रभाकर टिकरया , एड. संतोष रेजा , प्रवीण गुप्ता , प्रेम गुप्ता (पप्पू ) , मनेन्दु पहारिया , विवेक रूसिया , निक्की वरसैंया , के के वृजपुरिया , रोहित कटारे ( लाला) एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्रीराम पहरिया , वीरु वरसैंया , यूथ क्लब अध्यक्ष रवि नीखरा , अखिलेश खरया , जयदीप वृजपुरिया , राकेश रूसिया आदि उपस्थित थे । नगर गहोई वैश्य समाज छतरपुर के उपाध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद बहरे , जमना प्रसाद खरया मौजूद रहे



4
16499 views